ठंड से बचने के लिए खाने में शामिल करें ये गर्म तासीर वाले फूड्स 

ठंड से बचने के लिए खाने में शामिल करें ये गर्म तासीर वाले फूड्स 

सेहतराग टीम


ठंड ने हिन्दुस्तान के लगभग सभी हिस्सों में दस्तक दे दी है। जिस वजह से लोगों के अंदर ठंड से होने वाली बीमारियों की भी चिंता सताने लगी है। वही उससे बचने के लिये लोग कई तरह की दवाईंयों का प्रयोग कर रहे है। इसके अलावा खुद को गर्म रखने के लिए कई तरह के तरीके अपना रहे हैं। जैसे गर्म रहने के लिए हर किसी को पर्याप्त गर्म कपडे पहनने की सलाह भी दी जाती है। लेकिन अगर शरीर को पूरी तरह गर्म रखना है तो पर्याप्त गर्म कपड़ों के साथ खान-पान में भी बदलाव की जरूरत है। हमारे आस-पास ऐसे कुछ फूड्स होते हैं जो हमारे शरीर पूरी तरह गर्म रखते हैं। आयुर्वेद में भी ऐसे फूड्स के बारे में बताए गए हैं जो आपको  पूरी तरह गर्म रखेगें। तो आइए जानते हैं गर्म तासीर वाले ऐसे फूड्स के के बारे में जिन्हें पूरे सर्दी में रोजाना प्रयोग कर खुद को गर्म रख सकते हैं।  

1- अदरक वाली चाय:

सर्दी में चाय पीने वाले लोगों को सबसे अदरक की चाय पसंद होती। लेकिन आपको जानकर यह खुशी होगी कि अदरक की चाय सिर्फ स्वाद ही नहीं बढ़ाती बल्कि यह सर्दी जुकाम से भी रक्षा करती है। इसि सर्दी के मौसम में अदरक की चाय जरूर अपनी डाइट में शामिल करें।

अदरक वाली चाय के 7 बेहद खास फायदे:

  • ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने में मददगार
  • दर्द में राहत दिलाने में कारगर
  • माहवारी के दौरान होने वाली परेशानी में राहत
  • मितली और दस्त पर काबू पाने के लिए
  • रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में
  • सांस संबंधी बीमारियों में असरदार
  • कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने के लिए

2- देशी घी:

शरीर को ताकत देने और सर्दी से लड़ने में घी काफी सहायक है। घी में हाई कैलोरी होने से शरीर शरीर को जल्दी ठंड नहीं लगती, क्योंकि ठंड के विपरीत जब शरीद कैलोरी बर्न कर गर्म रहता है तो घी इसके लिए काफी टिकाऊ साबित होता है। इसलिए सर्दियों रोटी या दाल व सब्जी के साथ देशी घी जरूर खाएं। देशी घी में एंटीऔक्सिडेंट पाये जाते हैं। इनसे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है। कफ की समस्या वाले लोग ठंडा घी न खाएं।


3- हल्दी:

 रिसर्च के मुताबिक हल्‍दी रोजाना खाने से पित्‍त ज्‍यादा बनता है जिससे खाने को पचाने में आसानी होती है। हल्दी के फायदे की बात करें तो डायबिटीज नियंत्रण, खून साफ रखने, शरीर की सूजन व  दर्द कम करने से लेकर शरीर के जहरीले तत्वों को बाहर निकालने में मददगार है।

4- शहद:

सर्दी के मौसम में मिल सके तो देशी शहद का इस्तेमाल करना फायदेमंत हो सकता है। खांसी जुकाम होने पर अदरक के गुनगुने रस के साथ इसे खा सकते हैं। या सेहत बनाने के लिए दूध में डालकर पी सकते हैं।

5- लहसुन:
 
बहुत से शाकाहारी और वैष्णव लोग अपने भोजन में लहसुन प्याज शामिल नहीं करते। लेकिन आपको बता दें कि सर्दी में सब्जी के साथ लहसुन को शामिल करना काफी ज्यादा फायदेमंद हो सकता है। एंटी ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर लहसुन एक गर्म तासीर का पदार्थ हो जो लीवर को दुरुस्त रखता है। 

6- और ड्राई फ्रूट:
 
ड्राई फ्रूट सानी सूखे मेवे सेहत के लिए हमेशा फायदेमंद होते हैं। खासकर सर्दी के मौसम में इनका सेवन काफी अच्छा माना जाता है। ड्राई फ्रूट के तौर पर आप बादाम, काजू, किशमिश, खजूर, अखरोट, खुबानी, पिस्ता और छुहारे खा सकते हैं।

इनके अलावा अंडे और नॉनवेज फूड भी गर्म तासीर वाले माने जाते हैं जिन्हें हम सर्दियों में अपने खाने में शामिल कर सकते हैं।

 

इसे भी पढ़ें-

जानें कौन सी हरी पत्तेदार सब्जी शरीर के लिए कितनी फायदेमंद

सर्दियों में खाइए मिले-जुले अनाज की रोटी, एक साथ मिलेंगे ये 6 फायदे

सर्दियों में करें तिल के लड्डू का सेवन, रखें सेहत चुस्त-दुरुस्त, जानें बनाने की विधि

सब्जियों की चमक से चकाचौंध तो नहीं हो रहे हैं?

गजब हैं सर्दियों के ये सुपरफूड्स, जानें किस फूड से मिलेगा कितना फायदा

सर्दियों में मक्के की रोटी स्वाद के साथ सेहत का भी रखेगी ख्याल

 

Disclaimer: sehatraag.com पर दी गई हर जानकारी सिर्फ पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या के इलाज के लिए कृपया अपने डॉक्टर की सलाह पर ही भरोसा करें। sehatraag.com पर प्रकाशित किसी आलेख के अाधार पर अपना इलाज खुद करने पर किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की ही होगी।